16 मई को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस Major Birth, Death And Most Day On 16th May
16 मई को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस । दोस्तों,
जन्म और निधन तो प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का होता रहता है ।
किंतु दुनिया में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं ।
जिन्होंने अपने जीवन काल में कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है ।
ऐसे ही खास व्यक्तियों में से कुछ खास व्यक्ति ऐसे हैं ।
जिनकी मृत्यु अथवा निधन 16 मई को हुआ ।
तो आइये वे खास व्यक्ति कौन कौन से है । उनके बारे में जानते हैं ।
16 मई को जन्मे व्यक्ति – Born on 16 May
वे प्रसिद्ध व्यक्ति जिनका जन्म 16 मई को हुआ –
- प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक एवं राजदूत सर अलेक्जेंडर बर्न्स का जन्म 16 मई सन् 1805 ईस्वी को हुआ था ।
- आर0 एन0 माधोलकर जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने एक अवधि तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया । उनका जन्म 16 मई सन् 1857 में हुआ था ।
- नटवर सिंह जो एक भारतीय राजनेता व विद्वान तथा भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं । इनका जन्म 16 मई सन् 1931 को हुआ था ।
- गुलशेर ख़ाँ शानी जो भारत के एक प्रसिद्ध साहित्यकार हैं । इनका जन्म 16 मई सन् 1933 को हुआ था ।
- प्रसिद्ध साहित्यकार चर्चिल अलेमाओ का जन्म 16 मई 1949 को हुआ था ।
- सोनल चौहान जो एक प्रसिद्ध भारतीय फैशन मॉडल हैं । तथा यह एक गायक और अभिनेत्री भी है । इनका जन्म 16 मई सन् 1987 को हुआ ।
16 मई को हुए निधन – Died on 16 May
जिन प्रमुख व्यक्तियों का निधन 16 मई को हुआ । उनके नाम हैं –
- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्य, रुसी मोदी जिनका असली नाम रुस्तम जी होमस जी मोदी है । इनका निधन 16 मई सन् 2014 को हुआ था ।
- गोपाल चंद्र प्रहराज, जो उड़िया भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद् थे । इनका निधन 16 मई सन् 1945 को हुआ था ।
16 मई को राष्ट्रीय दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस की सूची – On 16 May List Of National/International Holidays and Observations
आज के दिन विश्व में मनाये जाने वाले प्रमुख दिवस हैं –
- आज यानि 16 मई के दिन सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है ।
- मलेशिया में 16 मई को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
दोस्तों, यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें ।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें 👍👇
Nice
Very good…