सुष्मिता सेन का जीवन परिचय Biography Of Sushmita Sen
सुष्मिता सेन का जीवन परिचय । दोस्तों, सुष्मिता सेन, जितना सुंदर इनका नाम है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत ये खुद हैं ।
यही कारण है कि सुष्मिता सेन के लाखों करोड़ों दीवाने भी हैं ।
इनकी ( सुष्मिता सेन ) की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सुष्मिता सेन को मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स दोनों खिताबों से नवाज़ा गया है ।
तो आइये इस लेख के माध्यम से इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जानने की कोशिश करते हैं ।
व्यक्तिगत जानकारी
- इनका वास्तविक नाम सुष्मिता सेन है ।
- इन्हें दो उपनामों सुश और टीटू से भी जाना जाता है ।
- ये मुख्य रूप से सिनेमा जगत में अभिनेत्री का काम करती हैं ।
- इनका जन्म 19 नवम्बर 1975 को हुआ था ।
- इनका जन्म तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था ।
- ये मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं ।
- इनकी माता का नाम सुभ्रा सेन तथा पिता का नाम सुबीर सेन है ।
- एबकि माता आभूषण डिजाइनर हैं ।
- इनके पिता एयर फ़ोर्स में अधिकारी हैं ।
- इनके भाई का नाम राजीव सेन है ।
- इनकी बहन का नाम नीलम सेन है ।
- इन्हें कविता और गद्य लिखने का शौक है ।
- इनके घर का पता 6 वीं मंजिल, बीच क्वीन, यारी रोड, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई है ।
- इन्होंने की सारी फिल्मों में काम किया है ।
- इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ।
शारीरिक संरचना एवं शिक्षा
- इनकी लम्बाई 175 सेंटीमीटर यानि लगभग 5 फिट 9 इंच है ।
- छरहरा शारीरिक बनावट ।
- इनके बालों का रंग काला है ।
- इनकी ऑंखें हल्की भूरि हैं ।
- इन्होंने एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट ( दिल्ली ) तथा एयर फोर्स सिल्वर स्कूल ( दिल्ली ) और सेंट एन्न्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद से पढ़ाई की हुई है ।
- इन्होंने पत्रकारिता से स्नातक भी किया है ।
खिताब व अन्य
- वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता ।
- उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार, आईआईएफए (IIFA) पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स और तीन ज़ी सिने इत्यादि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।
- 1994 में मिस इण्डिया का ख़िताब जितने के बाद इन्होंने ऐश्वर्या रॉय को बैकस्टेज में धकेल दिया था । जिसकी वजह से इनकी आलोचना भी हुई थी ।
- वर्ष 2012 में एथेंस हवाई अड्डे पर इनका पर्स चोरी हो गया था । उसमे इनका डेविट कार्ड और पासपोर्ट भी था । इस वजह से इन्हें एयरपोर्ट पर अपनी पहचान साबित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था ।
प्रेम संबन्ध
कहते है खूबसूरती खतरनाक होती है । और इस बात को सुष्मिता सेन ने सच कर दिखाया है ।
किसी एक के साथ नहीं बल्कि इस खूबसूरत मॉडल के प्रेम प्रसंग कइयों के साथ रहे हैं ।
उनमें से कुछ खास और चर्चित नाम हैं –
- विक्रम भट्ट (निर्देशक)
- संजय नारंग (व्यापारी)
- सब्बीर भाटिया (उद्यमी)
- रणदीप हुड्डा (अभिनेता)
- इम्तियाज खत्री (व्यवसायी)
- मानव मेनन (विज्ञापन-फिल्म निर्माता)
- बंटी सचदेवा (व्यवसायी)
- मुदस्सर अजीज (निर्देशक)
- वसीम अकरम (क्रिकेटर)
- ऋतिक भसीन (व्यवसायी)
कुंवारी माँ
निजी जीवन में सुष्मिता सेन चाहे जैसी भले ही जैसी भी हो
किंतु इनके अंदर ममता कूट-कूट कर भरी हुई है ।
हालांकि उन्होंने शादी नहीं की हुई है । किंतु फिर भी यह दो बच्चों की मां है ।
इन्होंने दो बच्चों को गोद लिया हुआ है । और दोनों ही लड़कियां हैं ।
इन लड़कियों के नाम रेनी और अलीशा है ।
कुछ रोचक जानकारियाँ
- ये शराब पीती हैं ।
- अपने बचपन के समय वह लड़कों के साथ अपना ज्यादा समय व्यतीत करती थीं ।
- वह कल्याण ज्वैलर्स और एसोटेक जैसे बड़े ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर हैं ।
- वह पी एंड जी शिक्षा प्रोजेक्ट से जुड़ी हुईं थीं, जो दुनिया भर में बच्चों की जरूरत और विकास पर काम करता है ।
- उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है, और उनके पास चार कुत्ते और एक अजगर है ।
- सूत्रों का मानना है कि वर्ष 2006 की फिल्म आँखें, सुष्मिता सेन और निर्देशक विक्रम भट्ट के संबंधों से बहुत प्रेरित फ़िल्म थी ।
- 16 साल की उम्र तक, सुष्मिता को अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी ।
- सुष्मिता के पूर्व प्रेमी सब्बीर भाटिया (हॉटमेल डॉट कॉम के मालिक) ने उन्हें 10.5 कैरेट की एक हीरे की अंगूठी भेंट स्वरूप प्रदान की थी ।
- इनका पसंदीदा भोजन सुशी और चॉकलेट हैं ।
- इनका पसंदीदा अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल हैं ।
- इन्हें अभिनेत्री एंजेलीना जोली बहुत पसंद हैं ।
- पसंदीदा स्थान इटली, इंडोनेशिया, मालदीव और दुबई है ।
दोस्तों, यदि यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई हो तो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें ।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें 👍👇
Nice
दिलचस्प जानकारी है