22 जून को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस Major Birth, Death And Most Day On 22nd June
22 जून को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस । दोस्तों,
जन्म और निधन तो प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का होता रहता है ।
किंतु दुनिया में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं ।
जिन्होंने अपने जीवन काल में कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है ।
ऐसे ही खास व्यक्तियों में से कुछ खास व्यक्ति ऐसे हैं ।
जिनकी जन्म अथवा निधन 22 जून को हुआ ।
तो आइये वे खास व्यक्ति कौन कौन से है । उनके बारे में जानते हैं ।
22 जून को जन्मे व्यक्ति – Famous Person’s Birthdays on 22nd June
वे प्रसिद्ध व्यक्ति, जिन्होंने अपने जीवन काल में सराहनीय अथवा कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए तमाम दुनिया में उन्हें याद किया जाता है ।
और उन व्यक्तियों का जन्म 22 जून को हुआ ।
उन व्यक्तियों की के नामों और जिस वर्ष में उन्होंने जन्म लिया, उसकी सूचि इस प्रकार है –
- 1900 ई0 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म हुआ था ।
- 1910 ई0 – जॉन हंट, बैरन हंट, भारतीय – अंग्रेज़ी लेफ्टिनेंट और पर्वतारोही का जन्म हुआ था ।
- 1922 ई0 – मशहूर फिलिपिनी अभिनेत्री मोना लिजा का जन्म हुआ था ।
- 1932 ई0 – भारत के बेहद लोकप्रिय अभिनेता अमरीश पुरी जिन्होंने दशकों तक प्रशंसकों के दिलों पर राज किया । इनका जन्म 22 जून सन् 1932 ई0 को हुआ था ।
- 1940 ई0 – एक ईरानी फिल्म निर्देशक, लेखक, कवि, फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता अब्बास किरोस्तमि का जन्म हुआ था ।
- 1950 ई0 – हिन्दी फ़िल्मों और रंग-मंच के अभिनेता टॉम ऑल्टर का जन्म गया था ।
22 जून को प्रमुख व्यक्तियों का निधन – Famous persons who died on 22nd june
- 1932 ई0 – भारत के प्रसिद्ध कवि जगन्नाथ दास ‘‘रत्नाकर’’ का निधन हुआ था ।
- 1988 ई0 – बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान तथा लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन का निधन 22 जून सन् 1988 ई0 को हुआ था ।
- 2014 ई0 – भारतीय निर्देशक और निर्माता राम नारायण का निधन हुआ था ।
विश्व तथा भारत में 22 जून के महत्त्वपूर्ण उत्सव एवं दिवस – Important Festivities And Days on 22nd June In The India And World
- शिक्षक दिवस ( एल सल्वाडोर )
दोस्तों, यदि यह जानकारी आप लीगों को अच्छी लगी हो तो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें ।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें👍👇