13 जनवरी को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस Major Birth, Death And Most Day On 13th January
13 जनवरी को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस । दोस्तों,
जन्म और निधन तो प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का होता रहता है ।
किंतु दुनिया में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं ।
जिन्होंने अपने जीवन काल में कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है ।
ऐसे ही खास व्यक्तियों में से कुछ खास व्यक्ति ऐसे हैं ।
जिनकी जन्म अथवा निधन 13 जनवरी को हुआ ।
तो आइये वे खास व्यक्ति कौन कौन से है । उनके बारे में जानते हैं ।
13 जनवरी को जन्मे व्यक्ति – Famous Person’s Birthdays on 13th January
वे प्रसिद्ध व्यक्ति, जिन्होंने अपने जीवन काल में सराहनीय अथवा कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए तमाम दुनिया में उन्हें याद किया जाता है ।
और उन व्यक्तियों का जन्म 13 जनवरी को हुआ ।
उन व्यक्तियों की के नामों और जिस वर्ष में उन्होंने जन्म लिया, उसकी सूचि इस प्रकार है –
- 0005 ई0 पु0 – चीनी सम्राट हान के गुआंगवू का जन्म हुआ ।
- 1450 ई0 – पुर्तग़ाल के नाविक बारथोलोमियु डेयाज़ का जन्म हुआ ।
- 1864 ई0 – जर्मन भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता विल्हेम विन का जन्म हुआ ।
- 1890 ई0 – एस्टोनिया के 7वें प्रधानमंत्री जूरी उलोटज़ का जन्म हुआ ।
- 1896 ई0 – भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का जन्म हुआ ।
- 1911 ई0 – हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म हुआ ।
- 1919 ई0 – उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मर्री चेन्ना रेड्डी का जन्म हुआ ।
- 1926 ई0 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म हुआ ।
- 1927 ई0 – दक्षिण अफ्रीकी जीवविज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता सिडनी ब्रेनर का जन्म हुआ ।
- 1938 ई0 – प्रसिद्ध भारतीय संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का जन्म हुआ ।
- 1948 ई0 – भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ गज सिंह का जन्म हुआ ।
- 1949 ई0 – अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म हुआ ।
- 1960 ई0 – अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और रसायनशास्त्री नोबेल पुरस्कार विजेता एरिक बेटजिग का जन्म हुआ ।
- 1978 ई0 – भारतीय अभिनेता अश्मित पटेल का जन्म हुआ ।
- 1982 ई0 – पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल का जन्म हुआ ।
विश्व तथा भारत में 13 जनवरी को हुए प्रमुख व्यक्तियों के निधन – Famous persons who died on 13th January in india and world
- 1921 ई0 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके आर0 एन0 माधोलकर का निधन हुआ ।
- 1964 ई0 – प्रसिद्ध शायर शौक़ बहराइची का निधन हुआ ।
- 1976 ई0 – भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन हुआ ।
- 1986 ई0 – दक्षिण यमन के 4थे राष्ट्रपति अब्दुल फतह इस्माइल का निधन हुआ ।
- 1988 ई0 – चीनी गणराज्य के राष्ट्रपति च्यांग चिंग कुओ का निधन हुआ ।
- 2012 ई0 – उत्तरी साइप्रस के प्रथम राष्ट्रपति रउफ डेनकैट का निधन हुआ ।
विश्व तथा भारत में 13 जनवरी को मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण उत्सव एवं दिवस – Important festivities and days of 13th January in india and world
भारत तथा विश्व में 13 जनवरी को मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण उत्सव एवं दिवस इस प्रकार हैं –
- भोगी – आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु (भारत)
- लोहड़ी – पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश (भारत)
- उरुका – असम (भारत)
- संविधान दिवस – मंगोलिया
- लोकतंत्र दिवस – केप वर्दे
- कोरियाई – अमेरिकी दिवस – यू0 एस0
- मुक्ति दिवस – टोगो
- स्टीफन फोस्टर मेमोरियल डे – यू0 एस0
दोस्तों, यदि यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें ।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें 👍👇