अनुपम खेर Anupam Kher
अनुपम खेर । दोस्तों, अनुपम खेर जैसे कलाकार को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो न जानता हो । अनुपम खेर का अभिनय चाहे अच्छे किरदार में रहा हो अथवा बुरे किरदार में । हर किरदार में अनुपम खेर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे । अनुपम खेर को इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इन्हें कई सारे अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है ।
जीवन परिचय
अनुपम खेर का फिल्मी सफर
अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में ‘आगमन’ नामक फिल्म से की थी ।
फ़िल्म आगमन से अनुपम खेर को कुछ खास प्रसिद्धि नहीं मिली ।
लेकिन 1984 में आयी फ़िल्म ‘सारांश’ उनकी पहली हिट फिल्म बनी ।
फ़िल्म सारांश में दमदार अभिनय से अनुपम खेर ने दर्शकों के हृदय में जगह बना लिया ।
साथ ही साथ अनुपम खेर को निर्माता और निर्देशकों ने भी पसंद किया ।
और 1986 में आई फ़िल्म कर्मा में अनुपम खेर की खलनायक की भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आयी ।
वर्ष 2016 में, अनुपम खेर ने ए0 बी0 पी0 न्यूज डॉक्यूमेंटरी
भारत वर्ष (टी0 वी0 सीरीज ) में सुनाई, जो प्राचीन भारत से 19वीं शताब्दी की यात्रा का वर्णन करता है।
कलाकार के रूप में अभिनय
हालांकि अभिनय के शुरुआती दौर में अनुपम खेर ने कई सारी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाई ।
जिनमें इन्हें अच्छी पहचान मिली । किंतु एक हास्य अभिनेता के रूप में इन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई ।
इन्होने अभिनय में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं । और इनके हर तरह के अभिनय को बहुत ही सराहा गया ।
सम्मान और पुरस्कार
- फ़िल्म सारांश के लिए अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड 1985 दिया गया ।
- 1996 का फिल्मफेयर अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार अनुपम खेर को फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के लिए दिया गया ।
- 1993 में फ़िल्म खेल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया ।
- सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड 1994 में आई फ़िल्म डर के लिए अनुपम खेर को दिया गया ।
- वर्ष 2004 में भारत सरकार ने अनुपम खेर को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया ।
Interesting