INFLAMMATION OF EYES DISEASE ( आंखों का सूजन रोग) AND HOMOEOPATHY treatment. मैं डाक्टर पतरू सिंह यादव सिनेमा रोड अनपरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश। एस पी एल कैश काम में आप का स्वागत है। और इस समय आप पढ़ रहे हैं मेरा ब्लॉग पोस्ट - INFLAMMATION OF EYES DISEASE ( आंखों का सूजन रोग) AND HOMOEOPATHY treatment. What is the INFLAMMATION OF EYES - यह एक ऐसा रोग होता है, जिसमें आंखें सूज जाती है और दिखाई नहीं देता है। आंखों में रक्तस्राव और जबरदस्त पीड़ा होती है। ऐसे रोग का होम्योपैथिक उपचार बताया गया है। होम्योपैथिक उपचार - 1- Aconite Nap - यह दवा उस समय उपयोगी होती है जब आंखों में किसी चोट, ठंड या आपरेशन के कारण सूजन और दर्द होता है। 2- Belladonna - यह दवा उस समय उपयोगी होती है जब आंखें खूनी लाल, बहुत सूजी हुई तथा जबरदस्त पीड़ा होती है। 3- Argentum Nit- यह दवा उस समय उपयोगी है जब आंख की पारदर्शक झिल्ली से कुछ दिखाई नहीं देता है तथा आंख से काफी मात्रा में पस आता है। आंखों के कोने खूनी लाल हो जाती हैं। आंखें सूज जाती है। 4- Apis Mel - यह दवा उस समय उपयोगी होती है जब आंखों में सूजन तथा डंक मारने जैसा तेज दर्द होता है। प्रकाश सहन नहीं होता है। 5- Hepar Sulphur - यह दवा उस समय उपयोगी है जब आंखों की सूजन के साथ -साथ बदबूदार गाढ़ा पसदार श्राव होता है। आंख की पारदर्शक झिल्ली पर घाव हो जाती है, जिससे रक्त स्राव अथवा बदबूदार स्राव आता है। यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसा लगा अगर आप को अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे, शेयर करें और कमेंट में लिखे कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसा लगा। और तुरन्त मेरी स्पांन्सर आईं डी -४६१९२ से जुड़ कर रूपए कमाने वाला बने। एस पी एल कैश काम में आप का स्वागत है धन्यवाद। धन्यवाद - मैं डाक्टर पतरू सिंह यादव। स्पांन्सर आईं डी - ४६१९२// मोबाइल नंबर - ९९३५८७७९००//. पत्ता - सिनेमा रोड अनपरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश।