6 फरवरी को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस Major Birth, Death And Most Day On 6th February
6 फरवरी को प्रमुख व्यक्तियों का जन्म, निधन और प्रमुख दिवस । दोस्तों,
जन्म और निधन तो प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का होता रहता है ।
किंतु दुनिया में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं ।
जिन्होंने अपने जीवन काल में कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है ।
ऐसे ही खास व्यक्तियों में से कुछ खास व्यक्ति ऐसे हैं ।
जिनकी जन्म अथवा निधन 6 फरवरी को हुआ ।
तो आइये वे खास व्यक्ति कौन कौन से है । उनके बारे में जानते हैं ।
6 फरवरी को जन्मे व्यक्ति – Famous Person’s Birthdays on 6th February
वे प्रसिद्ध व्यक्ति, जिन्होंने अपने जीवन काल में सराहनीय अथवा कुछ ऐसे कर्म किये,
जिनके लिए तमाम दुनिया में उन्हें याद किया जाता है ।
और उन व्यक्तियों का जन्म 6 फरवरी को हुआ ।
उन व्यक्तियों की के नामों और जिस वर्ष में उन्होंने जन्म लिया, उसकी सूचि इस प्रकार है –
- 0885 ई0 – जापानी सम्राट डियागो का जन्म हुआ ।
- 1611 ई0 – चीनी सम्राट चोंगजेन का जन्म हुआ ।
- 1842 ई0 – फ्रांस के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर रिबोट का जन्म हुआ ।
- 1874 ई0 – गौड़ीय मठ के संस्थापक भारतीय धर्मगुरु सरस्वती ठाकुर का जन्म हुआ ।
- 1979 ई0 – आइसलैंड के 3रे प्रधानमंत्री मैग्नस गुआमण्डसन का जन्म हुआ ।
- 1890 ई0 – भारत रत्न सम्मानित महान् स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ ।
- 1891 ई0 – उड़ान के क्षेत्र में अग्रणी डच-एंटन हरमान फ़ोकर का जन्म हुआ ।
- 1892 ई0 – अमेरिकी चिकित्सक और नोबेल पुरस्कार विजेता विलियम पी0 मर्फी का जन्म हुआ ।
- 1893 ई0 – पाकिस्तान के प्रथम विदेश मंत्री मोहम्मद जफरुल्लाह खान का जन्म हुआ ।
- 1894 ई0 – भारतीय आध्यात्मिक गुरु कृपाल सिंह का जन्म हुआ ।
- 1908 ई0 – इटली के 32वें प्रधानमंत्री अमीनोर फनफनी का जन्म हुआ ।
- 1911 ई0 – यू0 एस0 के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का जन्म हुआ ।
- 1915 ई0 – प्रसिद्ध कवि और गीतकार प्रदीप का जन्म हुआ ।
- 1983 ई0 – भारतीय क्रिकेटर एस0 श्रीसंत का जन्म हुआ ।
- 1971 ई0 – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग का जन्म हुआ ।
विश्व तथा भारत में 6 फ़रवरी को हुए प्रमुख व्यक्तियों के निधन – Famous persons who died on 6th February in india and world
- 1685 ई0 – इंग्लैंड के चार्ल्स द्वितीय का निधन हुआ ।
- 1793 ई0 – प्रसिद्ध इतालवी नाटककार कार्लो गोल्दोनी का निधन हुआ ।
- 1900 ई0 – सांख्यिकीविज्ञ अंग्रेज़ अधिकारी विलियम विलसन हन्टर का निधन हुआ ।
- 1931 ई0 – स्वतंत्र भारत देश के पहले पंतप्रधान जवाहरलाल नेहरू के पिताजी और नेता मोतीलाल नेहरू का लखनऊ में निधन हुआ ।
- 1948 ई0 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक नायक यदुनाथ सिंह का निधन हुआ ।
- 1964 ई0 – फिलीपींस के प्रथम राष्ट्रपति एमिलियो एंगुइनलो का निधन हुआ ।
- 1965 ई0 – स्वतन्त्रता सेनानी एवं पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों का निधन हुआ ।
- 1976 ई0 – बांग्लादेशी-भारतीय निर्देशक और पटकथा लेखक ऋत्विक घटक का निधन हुआ ।
- 1983 ई0 – प्रसिद्ध वैज्ञानिक आत्माराम का निधन हुआ ।
- 1985 ई0 – ब्रिटिश उपन्यासकार जेम्स हेडली चेइज का स्विट्जलैंड में निधन हुआ ।
- 1991 ई0 – इतालवी जीवविज्ञानी, चिकित्सक और नोबेल पुरस्कार विजेता सल्वाडोर लुरिया का निधन हुआ ।
- 1993 ई0 – टेनिस के जाने माने खिलाड़ी आर्थर ऐश का निधन हुआ ।
- 2001 ई0 – वरिष्ठ कांग्रसी नेता वी0 एन0 गाडगिल का निधन हुआ ।
- 2002 ई0 – ऑस्ट्रियाई-अंग्रेजी जीवविज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता मैक्स पेरुतज का निधन हुआ ।
- 2006 ई0 – आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का निधन हुआ ।
विश्व तथा भारत में 6 फरवरी को मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण उत्सव एवं दिवस – Important festivities and days of 6th February in india and world
भारत तथा विश्व में 6 फरवरी को मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण उत्सव एवं दिवस इस प्रकार हैं –
- रोनाल्ड रीगन डे – कैलिफोर्निया, यू0 एस0
- वेतांगी डे – न्यूजीलैंड
- सामी नेशनल डे – रूस, फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे
दोस्तों, यदि यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें ।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें 👍👇