Google लॉन्च कर रहा है अपना नया ओएपरेटिंग सिस्टम एंड्रोइएड पी
नमस्कार तो दोस्तो हम मोबाइल फ़ोन ओर आने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में जाने गए आजे भी आने वाली पोस्ट में हम डिजिटल इंडिया का टेक्नोलॉजी के बारे में फुल गाइड करूँगा
दोस्तो आप गूगल को तो जानते ही होंगे कि वो खुद ही बहुत बड़ा सर्च इंजन है, गूगल हर साल नए नए फीचर्स लाते रहता है, तो आइए उनके नए उपडेट के बारे में जाने।Google लॉन्च कर रहा है अपना नया ओएपरेटिंग सिस्टम एंड्रोइएड पी।
ब्लेसने अपने ट्विटर पर कहा कि एंड्रोइड पी का प्रिव्यू मार्च में रिलीज़ हो सकता है, अभी एंड्रोइएड सिस्टम का यह वर्जन लॉन्च नही हुआ है, लेकिन मोबाइल मनुफैक्टर के द्वारा यह कंफर्म कर दिया है कि, इस साल स्मार्ट फ़ोन यह लेटेस्ट ओएपरेटिंग सिस्टम देंगे। इसके अलावा एंड्रोइएड पी में गूगल आईफोन एक्स जैसा नोंच शामिल कर सकता है। इस साल हमे नोंच डिस्पले वाले फीचर्स ओर स्मार्टफोन मिलेंगे।
यह भी पता चला है कि एंड्राइड पी में कॉल ब्लोककिंग का स्ट्रिक्ट फीचर्स होगा, जिसमे टेलीकॉम कंपनियों के लिए प्रमोशन कॉल करने महंगा हो सकता है। ओर एंड्राइड पी को गूगल असिस्टेन्स के साथ जोड़ा जाएगा, उससे बेटरी लाइफ बहुत ही इम्प्रूव होगी । इस एंड्राइड वर्जन को ” पिस्टचियो आइसक्रीम” कहा जाता है। फिलहाल ऑफिसियल उसको कोई नाम नही दिया है।
स्मार्टफोन के बारे में जानकारि देने वाले इवान ब्लेम के मुताबिक एंड्रोइड पी का पहला प्रिव्यू मार्च में जरी किया जा सकता है, यानी इस महीने में।Google लॉन्च कर रहा है अपना नया ओएपरेटिंग सिस्टम एंड्रोइएड पी, तो दोस्तो इस पोस्ट में हमने गूगल पी के बारे में जाना अगली पोस्ट में हम एंड्रोइड पी के टॉप 10 ऍप्स के बारे में जानेगे।
डिजिटल इंडिया जिंदाबाद
thanks